Saturday, June 30, 2018

रिलायंस जियो के पास है ब्रॉडबैंड कनेक्शन का करीब 40 फीसदी हिस्साः ट्राई

रिलायंस जियो के पास है ब्रॉडबैंड कनेक्शन का करीब 40 फीसदी हिस्साः ट्राई




ख़ास बातें
रिलायंस जियो लॉन्च ने लॉन्च होने के 6 महीने के अंदर बनाया ये कीर्तिमान
यह जानकारी टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के आंकड़े से सामने आई है
इसमें वायर्ड व वायरलेस कनेक्शन को शामिल किया गया है


रिलायंस जियो लॉन्च के 6 महीने के अंदर ही देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रदाता कंपनी बन गई है। यह जानकारी टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के आंकड़े से सामने आई है। आंकड़ें फरवरी महीने के हैं और इसमें वायर्ड व वायरलेस कनेक्शन को शामिल किया गया है। ट्राई के मुताबिक, ब्रॉडबैंड की मान्यता के लिए न्यूनतम स्पीड 512 केबीपीएस होनी चाहिए। रिपोर्ट से पता चला है कि फरवरी महीने में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या 261.31 मिलियन से 2.98 प्रतिशत बढ़कर 253.75 मिलियन हो गई। इसमें से सिर्फ 4जी वायरलेस नेटवर्क देने वाली रिलायंस जियो के पास करीब 10 करोड़ 28 लाख यूज़र हैं।


Click Here To Mor Ditail

No comments:

Post a Comment